शहडोल:लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए थाना सोहागपुर एवं कोतवाली अंतर्गत निकाला गया फ्लैग मार्च

 लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए थाना सोहागपुर एवं कोतवाली अंतर्गत निकाला गया फ्लैग मार्च 

शहडोल। लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस के सहायतार्थ केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की कम्पनी आवंटित की गई है। जिनके द्वारा शहडोल पुलिस के साथ-साथ विभिन्न थाना क्षेत्रों में एरिया डोमीनेशन की कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 14 मार्च 2024 को थाना सोहागपुर एवं कोतवाली के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालते हुए एरिया डोमीनेशन किया गया। उक्त फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल डी.सी.सागर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक सुश्री सविता सुहाने के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजूलता पटले, उप पुलिस अधीक्षक राघवेन्द्र द्विवेदी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश दीक्षित, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी सोहागपुर, कम्पनी कमाण्डर, जिला पुलिस बल शहडोल एवं सी.आर.पी.एफ. के जवान शामिल रहे। पुलिस बल द्वारा बाणंगगा तिराहा, भूसा तिराहा, सोहागपुर गढी होते हुए जयस्तंभ चैक एवं अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। 

शहडोल पुलिस एवं CRPF के द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण मतदान का संदेश दिया जा रहा है। शहडोल पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि निर्भय होकर लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग करेंगें। 

Post a Comment

أحدث أقدم