शहडोल:जनप्रनिधियों एवं अधिकारियो ने दिया वर वधुओं को आशीर्वाद

जनप्रनिधियों एवं अधिकारियो ने दिया वर वधुओं को आशीर्वाद

शहडोल। जनपद पंचायत जयसिंहनगर के चरभैया धाम में आज मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 178 जोडे़ धार्मिक रीति-रिवाज एवं वैदिक मंत्रो के साथ परिणय सूत्र में बधे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, विधायक ब्यौहारी शरद कोल, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने शामिल होकर वर वधुओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए मंगल कामना की तथा उन्हें आशीर्वाद दिया। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 49 हजार रूपए का चेक भी प्रदान किया गया।

Post a Comment

أحدث أقدم