भारत बनेगा विश्व की महाशक्ति, यह मोदी की गारंटी --- डॉ राजेश मिश्रा
सीधी। भारतीय जनता पर्टी के लोकसभा प्रत्याशी, ख्याति प्राप्त चिकित्सक ,पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राजेश मिश्रा ने लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत ब्यौहारी विधानसभा के करकी मंडल के ग्राम बराछ बखरी टोला बगीचा में आयोजित आम सभा मे जनता जनार्दन से भाजपा के पक्ष में मतदान करने हेतु आशीर्वाद मांगा।
भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि
डबल इंजन की भाजपा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने प्रति व्यक्ति आय जो कांग्रेस के जमाने में 12000 थी, वह अब बढ़कर 140000 हो गई है। गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 80 करोड लोगों को निशुल्क खाद्यान्न हमारी सरकार उपलब्ध करा रही है। 44 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास और 4 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड देकर गरीबों का उपचार सुनिश्चित कराया। वही मुख्यमंत्री कन्या विवाह के अंतर्गत 7 लाख से अधिक लोगों को 55000 प्रति व्यक्ति की सहायता राशि दी गई। संबल योजना जिसे कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया था उसे पुनः चालू करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 4900 करोड रुपए की सहायता राशि वितरित की।
डॉ राजेश मिश्रा को सासंद बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को आगे बढ़ाएं -- विधायक शरद कोल
व्यौहारी विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक शरद कोल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मिलनसार, सहज, सरल और बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉक्टर राजेश मिश्रा को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है। हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विजन को आगे बढ़ाने के लिए डॉक्टर राजेश मिश्रा को रिकार्ड मतों से अपना समर्थन प्रदान करते हुए दिल्ली भेजेंगे।
लाडली बहनों ने कलश दिखाकर किया अभिनंदन
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा का व्यौहारी विधानसभा अंतर्गत जगह-जगह लाडली बहनों एवं लाडली लक्ष्मी बेटियों के द्वारा कलश दिखाकर अभिनंदन करते हुए, बड़ी संख्या में बहनों का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधानसभा संयोजक शत्रुघ्न पटेल, लालचंद गुप्ता, डॉ देवेंद्र त्रिपाठी, कृष्ण गुप्ता राजन, सातिका प्रसाद तिवारी, पुष्पेंद्र पटेल, राजेश द्विवेदी, दीपक केसरवानी, श्रीधर गर्ग, राकेश तिवारी, राहुल द्विवेदी, शिवेंद्र सिंह, रमाशंकर पटेल, श्रवण चौबे सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय जन उपस्थित रहे।

إرسال تعليق