शहडोल: शादी के कार्ड में प्रदर्शित हुई मतदान की तिथि, रिश्तेदारों, दोस्तो को किया गया आमंत्रित

 शादी के कार्ड में प्रदर्शित हुई मतदान की तिथि, रिश्तेदारों, दोस्तो को किया गया आमंत्रित

शहडोल मतदान की अलख जगाने जिले के विभिन्न नवाचार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन आयोजित किये जा रहे है। इसी कड़ी मंे तहसील ब्यौहारी के ग्राम पोस्ट चचाई बाणसागर निवासी रामनारायण पाल के पुत्र शिव पाल के विवाह हेतु शादी के कार्ड छपवाए गए जिसमें मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक के उददेश्य से शादी के कार्ड में मतदान की तिथि 19 अपै्रल 2024  प्रदर्शित कर रिश्तेदारों, दोस्तों व अन्य लोगों को अपने- अपने मतदान  केंद्रों में जाकर मतदान करने हेतु आमंत्रित किया गया।

Post a Comment

أحدث أقدم