मेंटरशिप विधा के माध्यम से नव प्रशिक्षित आरक्षकों को थाने की विशेष कार्य प्रणाली वढाने हेतु 1 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया
शहडोल। मध्यप्रदेश पुलिस प्रशिक्षण शाखा द्वारा आरक्षक संवर्ग में प्रशिक्षण व सिखलाई को और बेहतर करने के लिए शोध कार्य प्रारम्भ किया गया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान के नेतृत्व में पुलिस प्रशिक्षण शाखा भोपाल की टीम निरीक्षक ज्योति शुक्ला एवं निरीक्षक करण सिंह मरावी द्वारा 27 अप्रैल 2024 को विराट सभागार शहडोल में जिला शहडोल के नव प्रशिक्षित आरक्षकों को उनकी थाने की विशेष कार्य प्रणाली में रूझान विकसित कर उनके कार्य सम्पादन के स्तर को वरीयता प्रदान करते हुए उनके कार्य करने की क्षमताओं को वढ़ाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
इस मेंटरशीप प्रोग्राम के माध्यम से थाने में ही पदस्थ अनुभवी आरक्षक, प्रधान आरक्षक एवं एएसआई स्तर के अधिकारी / कर्मचारी नवागत प्रशिक्षित आरक्षक को दैनंदिनी कार्य में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे तथा उन्हे एक् सशक्त तथा जिम्मेदार कर्मचारी बनाने में सहायता प्रदान करेंगे।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में थाना देवलोंद, ब्यौहारी, गोहपारू, बुढार, धनपुरी एवं खैरहा से अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।
إرسال تعليق