शहडोल:बुढार पुलिस ने की पशुक्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही, 22 नग भैंस/पडवा जप्त

बुढार पुलिस ने की पशुक्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही, 22 नग भैंस/पडवा जप्त


शहडोल। थाना बुढार क्षेत्रांतर्गत 15 अप्रैल 2024 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक में भैंस/पडवा लोड कर अनूपपुर तरफ से शहडोल तरफ जा रहे हैं। सूचना पर बुढार पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जाकर कुछ समय इंतजार करने पर एक ट्रक क्रमांक एम.पी. 19 एच.ए. 3571 आते दिखा जिसे रूकवाने का प्रयास किया तो ट्रक चालक तेज रफ्तार से चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से रूकवाकर वाहन की तलाशी लेने पर ट्रक में 22 नग भैंस एवं 01 नग पडवा कुल 23 नग मवेशी पाये गये। चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम मो. सकील पिता मो. सलीम उम्र 32 वर्ष निवासी उचेहरा जिला सतना का होना वताया। जिससे वाहन एवं मवेशियों के वारे में दस्ताबेज मांगने पर कोई बैध दस्तावेज न होना वताया वाहन मालिक आफरीन खांन निवासी सतना एवं अन्य आरोपी सकील, फिरोज, नूरूद्वीन, अनिल केवट, लल्लू कबाडी, जवाहर जोगी, बल्लू बाबा, कल्लू बाबा के विरूद्व भादवि., पशुक्ररता अधिनियम, म.प्र. कृषक परिरक्षण अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढार के नेतृत्व में सउनि. गिरीश शुक्ला, गुलाम हुसैन, प्र.आर. जवाहर सिंह, आर. मयंक मिश्रा, कृष्णनारायण मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

और नया पुराने