शहडोल:लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए थाना खैरहा के संवेदनशील क्षेत्रों में निकाला गया फ्लैग मार्च

लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए थाना खैरहा के संवेदनशील क्षेत्रों में निकाला गया फ्लैग मार्च

शहडोल। लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु शहडोल पुलिस एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की कम्पनियों के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में एरिया डोमीनेशन की कार्यवाही की जा रही है। 13 अप्रैल 24 को थाना खैरहा के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालते हुए एरिया डोमीनेशन किया गया। उक्त फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी खैरहा थाना पुलिस बल के साथ सी.आर.पी.एफ. के जवान शामिल रहे। पुलिस बल द्वारा बस स्टैंड खैरहाए कस्बा भ्रमणए ग्राम छिरहटीए सिरौंजाए अर्जुलीए करकटीए चौहाडिह होते हुए स्थानीय खैरहा बाजार एवं अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। 

शहडोल पुलिस एवं सी.आर.पी.एफ के द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण मतदान का संदेश दिया जा रहा है। शहडोल पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि निर्भय होकर लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग करेंगें।

Post a Comment

أحدث أقدم