शहडोल:ब्यौहारी बस स्टैंड में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

ब्यौहारी बस स्टैंड में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम


शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग  बीएस जामोद ने कहा कि आगामी 19 अप्रैल को हमारे देश में लोकतंत्र का महापर्व है। सभी मतदाता इस महापर्व में सहभागिता निभाते हुए निर्भीक होकर मतदान करने जाए, पुलिस एवं प्रशासन आपके साथ है। कमिष्नर शहडोल संभाग  बीएस जामोद ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 19 अप्रैल को अपने-अपने मतदान केंद्र मतदान करने अवश्य जाएं तथा मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें। उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि लोकतंत्र की यही पहचान 100 प्रतिशत मतदान, भारत की आन बान शान 100 प्रतिशत मतदान। एडीजीपी शहडोल जोन डीसी सागर ने कहा कि 19 अप्रैल को लोकतंत्र का महापर्व है आप सभी लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता निभाते हुए मतदान करें एवं आप निर्भीक एवं निडर होकर मतदान करने जाएं आपको डरने एवं किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है पुलिस प्रशासन आपके साथ है। आप सभी यह लक्ष्य बना लें कि आप, आपके पास पड़ोस में एवं संबंधी, दोस्त, भाई. मित्र सभी शत-प्रतिषत मतदान करें। जिससे हमारा शत प्रतिशत मतदान करने का लक्ष्य पूर्ण हो सके।

Post a Comment

أحدث أقدم