छात्राओं ने बनाई मतदान की रंगोली व पोस्टर
शहडोल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता हेतु
स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। स्वीप गतिविधियों के तहत कस्तूरबा गांधी
बालिका विद्यालय सोहागपुर के छात्राओं द्वारा मतदान का संदेश देने हेतु मतदान की
रंगोली और पोस्टर बनाया गया। साथ ही जिले के मतदाताओं से
19 अप्रैल को मतदान
करने हेतु छात्राओं ने अपील भी की।
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें