शहडोल:कमिश्नर ने आवास निर्माण का कार्य पुनः प्रारंभ करवाया

 

कमिश्नर ने आवास निर्माण का कार्य पुनः प्रारंभ करवाया


शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग  बीएस जामोद को आज शहडोल जिले के सोहागपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मैकी की श्रीमती सुलखी बाई बैगा ने आवेदन करते हुए बताया कि उन्हें अपने निजी पुश्तैनी भूमि जिसका खसरा नंबर 550 / 6 रकबा 0.53 डिसमिल है, में  पूर्व में आवास स्वीकृत हुआ था। इस भूमि में आवास बनाने पर गांव के कुछ लोगों द्वारा गतिरोध उत्पन्न किया जा रहा है। तथा आवास का कार्य प्रारंभ करने पर उन्हें धमकी दी जा रही है, श्रीमती सुलखी बाई बैगा ने  कमिश्नर से आग्रह किया कि उन्हें उनकी निजी भूमि में आवास बनाने हेतु उचित कार्यवाही की जाए तथा आवास बनाने में गतिरोध उत्पन्न करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने इस विषय में वस्तु स्थिति की जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल से ली, तथा निर्देश दिए की श्रीमती सुलखी बाई को आवास बनाने में आ रही गतिरोध को दूर करें, तथा इस संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कमिश्नर के निर्देश पर आज अधिकारियों के दल ने ग्राम मैकी पहुंचकर श्रीमती सुलखी बाई बैगा के आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया।

Post a Comment

أحدث أقدم