शहडोल:खैरहा पुलिस द्वारा 02 नाबालिग बालकों की दस्तयाबी

 खैरहा पुलिस द्वारा 02 नाबालिग बालकों की दस्तयाबी

मनेन्द्रगढ़ (छ.ग.) से दोनों बालक हुए दस्तयाब


शहडोल।  11 मई 2024 को थाना खैरहा क्षेत्रांतर्गत ग्राम गर्रूहा निवासी दो फरियादियों द्वारा थाना में सूचना दी गई कि उनके बालक जिनकी उम्र क्रमशः 10 वर्ष एवं 09 वर्ष थी, दोनों दिनांक 06 मई 2011 की दोपहर में घर के बाहर खेल रहे थे एवं इसके बाद लापता हो गए हैं। उक्त दोनो फरियादियों की  रिपोर्ट पर थाना में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। 

विवेचना के दौरान दोनों बालकों की सतत् रूप से पता तलाश की गई। जिस पर सूचना मिली कि उक्त दोनों बालक मनेन्द्रगढ़ (छ.ग.) में मिले हैं, जिन्हें खैरहा पुलिस द्वारा बाल कल्याण समिति, मनेन्द्रगढ़ के माध्यम से उनका स्थानांतरण शहडोल कराया जाकर दिनांक 20 मई 2024 को उक्त दोनों अपहृत बालकों की दस्तयाबी की गई एवं सुरक्षित माता पिता को सुपुर्द किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खैरहा उनि दिलीप सिंह के नेतृत्व में सउनि रामकरण सिंह, प्रआर रामनाथ बांधव एवं आरक्षक सतीष कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

أحدث أقدم