शहडोल:25 मई 2024 को पुलिस महानिदेशक म०प्र० भोपाल की बैठक उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा राजपत्रित अधिकारी एंव थाना प्रभारियो को दिये गये निर्देश

25 मई 2024 को पुलिस महानिदेशक म०प्र० भोपाल की बैठक उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा राजपत्रित अधिकारी एंव थाना प्रभारियो को दिये गये निर्देश 


शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक द्वारा जिले के समस्‍त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियो को पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश के द्वारा दिये गये निर्देशो से अवगत कराते हुए विभिन्‍न बिन्‍दुओ पर निर्देश जारी किये गये जिसके तारतम्‍य में थाना प्रभारियो द्वारा निर्देशो का पालन किया जा रहा है। 

जिले में लाउड स्‍पीकर यंत्र के उपयोग पर नियंत्रण हेतु पूर्व में दिये गये निर्देशो का पालन खुले में मास.मछली बिक्री किये जाने वाले दुकान पर आवश्‍यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

समस्‍त थानो के थाना प्रभारी  मय स्‍टॉफ शाम के समय बाजार में पैदल भ्रमण हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तहत शहडोल पुलिस द्वारा शहडोल के हाट बाजारो मे पुलिस द्वारा पैदल भ्रमण किया गया। अतिण् पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल डीसी सागर एंव पुलिस अधीक्षक शहडोल  कुमार प्रतीक द्वारा स्‍वंय शहर के प्रमुख सडको गलियो एंव बाजारो में पैदल भ्रमण किया गया। इसका उददेश्‍य पुलिस की सडको में मौजूदगी बढाना है साथ ही जनता में सुरक्षा की भावना उत्‍पन्‍न करना है।

नया क्रिमिनल लॉ 01 जुलाई से लागू किया जायेगा । पुलिस मुख्‍यालय के निर्देशानुसार पीटीएम उमरिया के मास्‍टर ट्रेनर द्वारा जिला शहडोल के पुलिसकर्मीयो को ट्रेनिंग दी जा रही है। सभी अधिकारी अधीनस्थ पुलिस अधिकारी ध् कर्मचारी का 100 प्रतिशत  ट्रेनिंग पूर्ण कराने का लक्ष्‍य रखा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post