कमिश्नर ने रेनू केवट को प्रशस्ति पत्र किया प्रदान
कमिश्नर ने खिलाड़ियों से मिलकर किया उत्साहवर्धन
शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी खेलकूद के प्रति स्वयं जागरूक रहे और खेल के प्रति दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग में आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले तथा विभिन्न खेल विधाओं की बारीकियों के गुर सीखें और शहडोल संभाग का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें । उन्होंने कहा की ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। उक्त विचार कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने संभागीय मुख्यालय के रेलवे ग्राउंड में आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में व्यक्त किए। इस दौरान कमिश्नर ने खिलाड़ियों से परिचय कर उत्साह वर्धन भी किया।
इसी प्रकार कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने संभागीय मुख्यालय शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा उत्साह वर्धन किया। इस दौरान कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने फुटबॉल खिलाड़ी रेनू केवट को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया।
इस अवसर पर प्राचार्य रेलवे स्कूल श्रीमती प्रभा कुशवाहा, निरीक्षक आरपीएफ मनीष, सहायक संचालक खेलकूद एवं कोच श्री रईस अहमद सहित, फुटबॉल, बास्केटबॉल,क्रिकेट व अन्य काफी संख्या में खिलाड़ी व कोच उपस्थित थे।
Post a Comment