शहडोल:पॉलिथीन के थोक विक्रेताओं पर की गई कार्यवाही

आवारा पशुओं को भिजवाया गया गौशाला


खुले में मांस विक्रय करने वालों के विरूद्ध लगाया गया जुर्माना



शहडोल।  कलेक्टर तरूण भटनागर के निर्देशानुसार शहडोल नगरपालिका के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। इसी कड़ी में नगरपालिका शहडोल के अंतर्गत प्रतिबंधित पॉलिथीन के थोक विक्रेताओं एवं प्रतिबंधित पॉलिथीन में समान विक्रय करने वाले 10 दुकानदारों के विरूद्ध 3900 रूपये का जुर्माना लगाया गया तथा प्रतिबंधित पॉलिथीन में समान विक्रय करने की, दुकानों के सामने डस्टबिन रखने एवं आस-पास स्वच्छ रखने की भी समझाईश नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा दुकानदारों को दी गई। 

      इसी प्रकार कलेक्टर तरूण भटनागर के निर्देषानुसार नगरपालिका शहडोल के अंतर्गत घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है तथा खुले में घूम रहे आवारा पशुओं को पड़कर के गौशाला भिजवाया गया एवं पशुओं को खुले में छोड़ने वाले पशु मालिकों के विरूद्व 1000 रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है एवं नगरपालिका शहडोल के मैदानी अधिकारियों द्वारा नगरपालिका शहडोल के अंतर्गत खुले में मांस विक्रय करने वाले एवं लाइसेंस रखने वाले 6 दुकानदारों पर 1000 का चालान भी लगाया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post