शहडोल:कमिश्नर ने उमरार बांध में निर्माणाधीन इनटेक वेल का किया निरीक्षण

निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता के सामग्री का करें उपयोग 


शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग  बीएस जामोद आज उमरिया जिले के पाली जनपद पंचायत में आकाशकोट समूह जलप्रदाय योजना अंतर्गत उमरार बांध में निर्माणाधीन इंटेकवेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित महाप्रबंधक जल जीवन मिशन धर्मेंद्र भंडारी ने कमिश्नर को उमरार बांध में निर्माण हो रहे इंटेक वेल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस बांध में निर्माण हो रहे इंटेक वेल के माध्यम से इसके आस पास के 109 गांवों में पानी उपलब्ध कराया जाएगा। कमिश्नर शहडोल संभाग वीएस जामोद ने आकाश कोट समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत निर्माण हो रहे पाइपलाइन के निर्माण सामग्री का भी निरीक्षण किया, एवं निर्देश दिए की हो रहे निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता युक्त सामग्री का उपयोग किया जाए। 

कमिश्नर ने महाप्रबंधक जल जीवन मिशन को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन इंटेक वेल का कार्य समय सीमा में एवं उच्च गुणवत्ता के साथ कराया जाए। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए की इस इंटेक वेल  के आसपास के ग्रामों में पानी उपलब्ध कराया जाए यह सुनिश्चित करें।

इस दौरान कलेक्टर उमरिया  धर्णेन्द्र कुमार जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया अभय सिंह ओहरिया सहित अन्य अधिकारी भी साथ रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم