शहडोल:कमिश्नर ने कन्या शिक्षा परिसर में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्षों का किया निरीक्षण

कमिश्नर ने कन्या शिक्षा परिसर में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्षों का किया निरीक्षण 


शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग वीएस जामोद ने आज अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के कन्या शिक्षा परिसर में लगभग 34 लख रुपए की लागत से निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने निर्माणाधीन कक्षों में सीलिंग कार्य को तकनीकी रूप से ठीक नहीं करने पर नाराजगी व्यक्ति की। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि निर्माणाधीन कक्षों का उपयंत्री और सहायक यंत्री की उपस्थिति में सीलिंग का कार्य ठीक कराएं। इस दौरान कमिश्नर ने सभी कक्षों का निरीक्षण किया तथा मजदूरों से चर्चा भी की ‌। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़  सुधाकर सिंह बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ गणेश पांडेय भी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post