शहडोल:अनमोल चतुर्वेदी ने सीबीएससी बोर्ड में जिले के टॉप 10 स्थान में बनाई अपनी जगह

अनमोल चतुर्वेदी ने सीबीएससी बोर्ड में जिले के टॉप 10 स्थान में बनाई अपनी जगह

शहडोल(रावेंद्र मिश्रा)। सी बी एस सी बोर्ड एक्जाम का परिणाम घोषित किया जा चुका है, जहां जिले के टॉप 10 सूची में अनमोल चतुर्वेदी ने स्थान हासिल किया है, बता दें कि जिला शहडोल मे भाजपा जिला संयोजक सुरेश चतुर्वेदी के पुत्री है अनमोल चतुर्वेदी महर्षि विद्यालय शहडोल में अध्ययनरत हैं। जिनके परिणाम के बाद गुरुजनों के साथ साथ पिता सुरेश चतुर्वेदी व माता रानू चतुर्वेदी समेत इष्टजनो ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


Post a Comment

أحدث أقدم