शहडोल:पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा थाना गोहपारू का आकस्मिक निरीक्षण

 पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा थाना गोहपारू का आकस्मिक निरीक्षण


शहडोल। आज पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक द्वारा थाना गोहपारू का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। थाना प्रभारी निरी. विनय गहरवार थाना हाजिर मिले तथा थाने का स्‍टॉफ उपस्थित मिला। 

पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना निरीक्षण के दौरान थाने के रिकार्डो का अवलोकन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के जरायमए मर्ग जरायमए गुम इंसान रजिस्‍टरए डियूटी रजिस्‍टरए 5 ग्रामो का व्‍हीसीएनबी रजिस्‍टरए इन्‍डेक्‍स टू हिस्‍टीसीटए गुण्‍डा रजिस्‍टर का अवलोकन किया गया। रजिस्‍टरो में पाई गई कमी के संबंधी में टीप अंकित किया गया तथा रिकार्डो को अपडेट रखने हेतु थाना प्रभारी एवं प्रआर लेखक को निर्देशित किया गया है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के पुलिस स्‍टॉफ की बैठक ली गई । बैठक के दौरान निम्‍न विषयो पर पुलिसकमियो से चर्चा की गई । 



  • थाने में पदस्‍थ पुलिस अधिकारी एंव कर्मचारी स्‍वस्‍छ एंव साफ वर्दी धारण करेंगे। आमजन से शांतिपूर्ण शालीन भाषा का प्रयोग करे। 


  • थानो का रिकार्ड संधारण अच्‍छा रखे। 


  • सीएम हेल्‍पलाईन शिकायतो में शिकायतकर्ता की शिकायत पर विधिसंगत कार्यवाही उपरांत शिकायत को बंद करवाना सुनिश्चित करें। 


  • थाने के अघतन अपराधियेा को चिन्हित करें उनका रिकार्ड अपडेट रखे तथा उनके विरूद् प्रतिबंधात्‍मक कार्यवाही व अन्‍य पुलिस कार्यवाही जारी रखे।  


  • पशु तस्‍करी हेतु प्रभावी कार्य योजना के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्‍चित करें। 


  • अपने थाना क्षेत्रो में नशे के आपराधियो एंव कारोबारियो को चिन्हित कर कार्यवाही करना सुनिश्‍चित करें। 


  • खनिज के अवैध परिवहन एवं उत्‍खनन पर कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। 


  • महिला संबंधी गंभीर अपराधो का शीघ्र निकाल करना। डीएनए सैम्‍पलिंग व शीलिंग की कार्यवाही सावधानीपूर्वक तैयार करवाना।



  • वारंट तामीली हेतु चलाये जा रहे अभियान में रूचि लेकर वारंटो को तामील करायेए प्रत्‍येक स्‍थाई वारंटो में ईनाम उदघोषित किया गया है। अधिक से अधिक स्‍थाई वारंट तामील करवाकर रिवार्ड रोल पुलिस अधीक्षक कार्यलय भेजना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post