शहडोल:कमिश्नर ने निर्माणाधीन कोहका स्टाप डेम का किया निरीक्षण

 कमिश्नर ने निर्माणाधीन कोहका स्टाप डेम का किया निरीक्षण 

तेजी से कार्य पूर्ण कराने के दिए निर्देश 



शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने आज अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत कोहका में जोहिला नदी पर मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन स्टाप डेम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने निर्देश दिए कि स्टाप डेम का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण किया जाए। कमिश्नर ने कहा कि कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री निर्माण कार्यों की निरंतर मॉनिटर करें तथा निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए की नदियों में स्टाप डैम निर्माण के दौरान उच्च तकनीकी का उपयोग सुनिश्चित किया जाए‌। कमिश्नर ने कहा कि उपयंत्री एवं सहायक यंत्री निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए राज मिस्त्रियों के भरोसे ना रहे, बल्कि स्वयं निर्माण कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग करें एवं लेआउट डालने का कार्य एवं फिनिशिंग का कार्य अपनी निगरानी में कराएं। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़  सुधाकर सिंह बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़  गणेश पांडेय भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم