शहडोल:नमामि गंगे अभियान में जनमानस को जोड़कर जन अभियान बनाएं-कमिश्नर

नमामि गंगे अभियान में जनमानस को जोड़कर जन अभियान बनाएं-कमिश्नर 

शहडोल। शहडोल संभाग में आगामी 05 जून से नमामि गंगे अभियान चालाया जाएगा, इस अभियान के अंतर्गत जल संरचनाओ यथा बावडियों, कुओं, नदी, नालों, तालाबों, हैण्डपंपों की साफ सफाई की जाएगी तथा जीर्णोद्धार भी किया जाएगा। नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत गंगा दशमी को शहडोल संभाग में विभिन्न भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, तथा लगभग 40 लाख पौधों का रोपण भी किया जाएगा। कमिश्नर शहडोल संभाग  बीएस जामोद ने आज नमामि गंगे अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायतों, वन मण्डलाधिकारियेां, मुख्य नगरपालिका अधिकारियों एवं अन्य विभागीय अधिकारियेां को निर्देश दिए हैं कि वे नमामि गंगे अभियान में जनमानस को जोड़कर इस अभियान को जन अभियान बनाएं। कमिश्नर ने कहा है कि नमामि गंगे अभियान में जल संरचनाओं की साफ-सफाई, पौधरोपण तथा जल संरक्षण और नगरों के साफ-सफाई के कार्य में जनमानस केा जोड़ें साथ ही जनमानस को स्वच्छता, पोधरोपण, जल संरक्षण के कार्य करने हेतु जागरूक भी करें। उन्होने कहा कि नदियों के पुर्नजीवन, जल संरक्षण और बरसात के पहले नदी, नालों की साफ-सफाई  में आम लोगों का सहयोग लें। कमिश्नर ने कहा कि नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत शहडोल संभाग के सभी नदी नाले के किनारे पौधरोपण की कार्य योजना बनाएं तथा जनमानस का सहयोग लेकर नदियों के किनारे वृहत स्तर पर पौधरोपण भी कराएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत अमरकंटक में नर्मदा नदी के उदगम स्थल एवं अमरकंटक में नर्मदा नदी के विभिन्न घाटों की सफाई सुनिश्चित कराएं तथा यह सुनिश्चित करें कि अमरकंटक नगर एवं उसके सभी घाट स्वच्छ और सुंदर हो। कमिश्नर ने सभी नगरपालिका अधिकारियेां को निर्देश दिए कि शहडोल संभाग के सभी नगरीय क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई हो। नगरों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए अधिकारी सतत रूप से वार्डों का भ्रमण करें। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए तथा लोगों को जागरूक करने के लिए सभी नगरीय क्षेत्रों में जागरूकता संदेश से युक्त पट्टिकाएं भी लगाएं। कमिश्नर ने नगर पालिका अधिकारियेां को निर्देश दिए हैं कि  वह नगरीय क्षेत्रों के व्यापारियों और दुकानदारों की बैठकें लेकर उन्हें दुकानों से निकलने वाले कचरों के प्रबंधन के संबंध में समझाईस दें तथा कचरे के उचित प्रबंधन के लिए दुकानदारों को जागरूक भी करें।

कमिश्नर ने जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण और संवर्धन के कार्य कराएं। ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत तालाबों की साफ-सफाई के साथ जल कुम्भी के पौधों की सफाई करना भी सुनिश्चित करें तथा गंगा दशमी के पर्व पर विभिन्न भक्तिमय कार्यक्रमों का आयोजन करना सुनिश्चित करे। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि नमामि गंगे अभियान में नदियो के किनारें स्थित मंदिरों की भी साफ-सफाई सुनिश्चित कराएं। बैठक में कमिश्नर ने अन्य कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में सभी कलेक्टरों एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायतों, तथा वन मण्डलाधिकारियेां ने नमामि गंगे अभियान की कार्य योजना प्रस्तुत की। बैठक में कलेक्टर शहडोल  तरूण भटनागर, कलेक्टर अनूपपुर  आशीष वशिष्ट, कलेक्टर उमरिया,  धरणेन्द्र कुमार जैन, वन संरक्षक  गौरव चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल  राजेश जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर तन्मय वशिष्ट शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया अभय सिंह ओहरिया, संयुक्त आयुक्त विकास  मगन सिंह कनेश एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم