शहडोल:मतगणना कार्य हेतु सभी तैयारिया रखे चुस्त दुरुस्त- जिला निर्वाचन अधिकारी

मतगणना कार्य हेतु सभी तैयारिया रखे चुस्त दुरुस्त- जिला निर्वाचन अधिकारी 

शहडोल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  तरूण भटनागर ने आज  कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में निर्वाचन हेतु नियुक्त नोड़ल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने नोड़ल अधिकारियों को निर्देश दिए कि 4 जून को होने वाले मतगणना कार्य को प्राथमिकता के साथ सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें, मतगणना कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नही बरती जाएगी अन्यथा कोताही बरतने पर संबंधित नोड़ल अधिकारी जिम्मेदार होगें। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य हेतु सभी तैयारियों समय-सीमा में पूर्ण कर लें जिससे मतगणना दिवस के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी न हों।  बैठक में कलेक्टर ने  मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि मतगणना परिसर में समुचित साफ-सफाई, चलित शौचालयों, पानी इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।  कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि विधानसभावार मेडिकल टीम नियुक्त करे और पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध रहें यह व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। बैठक में कलेक्टर ने बिजली विभाग के अधिकारी के निर्देश दिए कि मतगणना दिवस के दिन विद्युत निर्वाध सतत रूप से बनी रहें यह सुनिश्चित करें ले तथा बिजली के तारो को खुली न छोड़े। कलेक्टर ने वाहन पार्किंग हेतु नियुक्त  नोड़ल अधिकारी को निर्देश दिए कि  अधिकारियों के वाहन, टू-व्हीलर, चार पहिया वाहन की पर्किंग हेतु संकेतक बोर्ड अलग-अलग लगवाए। कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी के निर्देश दिए कि  मतगणना स्थल में बैरिकैडिंग की व्यवस्था मजबूत हो तथा  बैरिकैडिंग की व्यवस्था जल्द पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि समस्त नोड़ल अधिकारी एआरओ द्वारा मागी गई व्यवस्थाओं को तत्काल उपलब्ध कराएं व दिये गए निर्देशों का अक्षरसः पालन भी करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में खाद्य विभाग के अधिकारी के निर्देश दिए कि मतगणना कार्य में लगे समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियो के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन की व्यवस्था रहें व भोजन के पैकेंट ताजा रहें, भोजन वितरण में किसी भी प्रकार की शिकायत न रहें यह सुनिश्चित कर लें।  बैठक में कलेक्टर ने मीडिया बैठक व्यवस्था, कम्प्यूटर, सीसीटीव्ही, डिस्प्लें, सामग्री वितरण आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

 

 बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  राजेश जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग,  एआरओ  अरविंद शाह, श्रीमती ज्योति सिंह परस्ते,  नरेंद्र सिंह धुर्वें सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थें।

Post a Comment

أحدث أقدم