अधीक्षण यंत्री पीएचई के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री श्रीमन शुक्ल ने कहा है कि जल जीवन मिशन केन्द्र शासन की अति महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का लाभ शहडोल संभाग के दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले जनजातीय वर्ग के लोगों तक पहुचना चाहिए। उन्होनें कहा है कि जल जीवन मिशन का लक्ष्य हर घर तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है। जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन से जुड़े अधिकारी कर्मचारी इस कार्य को अति गम्भीरता से लें तथा जल जीवन मिशन का लाभ हर घर तक पहुचाएं। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री श्रीमन शुक्ल ने उक्त निर्देश आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल जीवन मिशन की संयुक्त समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।
कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन शासन की महत्वपूर्ण योजना है इसके कार्य उच्च गुणवता के होने चाहिए। उन्होनंे निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के लिए जल जीवन मिशन के कार्यों के भौतिक सत्यापन के लिए शहडोल संभाग में इन्जीनियर्स का दल गठित किया जाएगा। इन्जीनियर्स का दल जल जीवन मिशन के कार्यों का मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन करेगा और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में कमिश्नर कार्यालय को प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा।
समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने कहा कि जल जीवन मिशन एवं अन्य कार्यांे में शहडोल जिले की प्रगति असंतोषजनक है। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जल जीवन मिशन के कार्यांे को प्राथमिकता से पूर्ण कराएं। कमिश्नर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल को भी निर्देश दिए कि वे अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित कर जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रगति लाएं। निर्माण एजेन्सियों और अधिकारियेां की बैठकें लेकर जल जीवन मिशन के कार्याें को प्राथमिकता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराएं। उन्होनें कहा कि जल जीवन मिशन और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित कार्याें की समीक्षा 15 दिवसों के अंतराल में की जाएगी।
समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने प्रभारी अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग शहडोल को बैठक में जानकारी होने के बावजूद संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं रहने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में कमिश्नर द्वारा हर घर जल, हस्तांतरित योजनाओं, नल जल योजनाओं के सत्यापन कार्य की भी समीक्षा की।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल राजेश जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर तन्मय वशिष्ट शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया अभय सिंह ओहरिया, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल जीवन मिशन के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित रहे।
إرسال تعليق