14 से 19 सितम्बर तक आयोजित होगी फुटबाल प्रतियोगिता
शहडोल। संभाग स्तरीय विराट कप फुटबाल प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए विराट कप फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन हेतु मौसम को दृष्टिगत रखते हुए सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। बैठक में सहायक संचालक खेल रईस अहमद ने बताया कि 14 से 19 सितम्बर 2024 तक संभागीय स्तरीय विराट कप फुटलाब प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फुटबाल प्रतियोगिता में 16 टीमें जिसमें रेलवे शहडोल, विचारपुर, पडमनिया, करकटी, सिरोंजा, धनपुरी, पोडी चौड़ी, यंग स्टार जमुना, मेडियारास अमलाई, देवहरा, एसएफ जी जे एंड के एरिया ,पुष्पराजगढ़ ए ,बेनीबारी, उमरिया, पाली, की टीमें शामिल होगी।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह, खेल युवा कल्याण विभाग के प्रशिक्षक ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, फुटबॉल कोच, राष्ट्रीय खिलाड़ी, रजिस्टर्ड रेफरी उपस्थित थें।
एक टिप्पणी भेजें