शहडोल:आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने कलेक्टर ने की अपील

आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने कलेक्टर ने की अपील

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

शहडोल। आगामी 07 सितम्बर को गणेश चतुर्थी एवं 17 सितम्बर को मिलाद-उन-नवी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से आगामी त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण परम्परा के अनुरूप सद्भावना, शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार को मनाने की अपील की। 

   कलेक्टर ने कहा कि आगामी त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, पेयजल सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। उन्होंने निर्देश दिए कि गणेश उत्सव समितियां पण्डालों में अस्थाई विद्युत कनेक्शन प्राप्त कर ही विद्युत का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करते समय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा ने कि मूर्ति विर्सजन वाले स्थानों में गोताखारों, रस्सी जैसे अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन एवं जुलूस समय निर्धारित कर निकाली जाए तथा किसी भी प्रकार से लोगों को परेशानी न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। 

    बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक ने कहा कि पूर्व परम्परा के अनुरूप सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाया जाए तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे। बैठक में जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों ने भी गणेश चतुर्थी एवं मिलाद-उन-नवी कार्यक्रम के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के संबंध में अपने-अपने सुझाव रखे।

       बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अभिषेक दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  कुमार प्रतीक, अध्यक्ष नगरपालिका  घनश्याम जायसवाल, शांति के सदस्य, थाना प्रभारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थें।

Post a Comment

और नया पुराने