शहडोल पुलिस की तत्परता से लापता बच्ची चंद घंटों में अपने परिजनों से मिली
शहडोल। कोतवाली पुलिस ने एक अत्यंत संवेदनशील और सराहनीय कार्य करते हुए एक लापता 7 वर्षीय बच्ची को उसके परिजनों से पुनः मिला दिया। दिनांक 4 सितंबर 2024 को, जब बच्ची के परिजन घर के काम में व्यस्त थे, उनकी बच्ची अचानक लापता हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश में हर संभव प्रयास किया लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद परिजन कोतवाली थाना में शिकायत लेकर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में सघन छानबीन शुरू की। कोतवाली पुलिस की टीम ने लगातार प्रायास करते हुए सूचना प्राप्ति के चंद घंटे के भीतर ग्राम जमुई की एक दुकान पर बच्ची को खोज निकाला और उसे सुरक्षित रूप से उसके माता-पिता के हवाले कर दिया। अपनी बच्ची को वापस पाकर उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस की मदद का धन्यवाद प्रकट किये।
इस सफलता में थाना प्रभारी कोतवाली राघवेंद्र तिवारी, उ.नि. अर्चना धुर्वे, सउनि. रजनीश तिवारी, रामराज पांडे, कमाता पयासी, सुरेश अहिरवार, प्र.आर. सत्य नारायण पांडे, आर. निर्मल मिश्रा, अमर, महेंद्र, हीरा सिंह, आशा राम, गिरीश मिश्रा, सुनील शर्मा, अजित यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Post a Comment