एकदिवसीय प्रशिक्षण "स्वच्छता ही सेवा" का किया गया आयोजन
शहडोल । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह की उपस्थिति में शुक्रवार को प्रशिक्षण केन्द्र कल्याणपुर जिला शहडोल में एकदिवसीय प्रशिक्षण "स्वच्छता ही सेवा, के सम्बन्ध में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुद्रिका सिंह ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि समस्त ग्राम पंचायतों में भी कार्यशाला आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत शासकीय भवनों की साफ-सफाई, दीवार , धार्मिक स्थलों की साफ सफाई जाल स्त्रोतो की साफ सफाई नाली नालों तथा अपशिष्ट प्रबंधन, ठोस कचरा प्रबंधन प्लास्टिक कचरा एकजीकरण इत्यादी पर चर्चा की।
कार्यशाला में दिनेश मिश्रा, ब्लाक समन्वयक, खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद चंदेल,डॉ सनील स्थापक, श्रीमती प्रिया सिंह ब्लाक कोडीनेटर जन अभियान परिषद शहडोल, अजीविका मिशन के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
إرسال تعليق