श्री विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
शहडोल। श्री विश्वकर्मा पूजा सीनियर सेक्शन इंजीनियर (विद्युत सामान्य) दपूमरे शहडोल में हर्षोल्लास व भक्तिभाव के साथ मनाया गया, रेलवे परिक्षेत्र में श्री श्री विश्वकर्मा पूजा के दौरान भक्तिमय वातावरण रहा। दूर-दूर से भक्तजन भक्ति भाव के साथ श्री श्री विश्वकर्मा जी के दर्शन करने आए। दिनांक 17. 9. 24 को मूर्ति स्थापना, पूजन एवं प्रसाद वितरण, दिनांक 19.9.2024 को मूर्ति का विसर्जन। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिनांक 21.9.2024 को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। उक्त भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। एलविन पीटर सीनियर सेक्शन इंजीनियर (विद्युत सामान्य) दपूमरे शहडोल के साथ उज्जवल कुमार, महेंद्र कुमार, जितेंद्र, संजय गजभिए, अनूप सोनकर, संजू वर्मा, सनातन बाग, नरेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, आसिफ अनीश, निसार अहमद के साथ विभाग के समस्त रेल कर्मी की सहभागिता रही।
एक टिप्पणी भेजें