शहडोल पुलिस द्वारा भटके हुए व्यक्ति को सुरक्षित पहुंचाया गया घर
अजय केवट की खास रिर्पोट
शहडोल। थाना सिंहपुर अंतर्गत ग्राम केलमनिया से एक व्यक्ति द्वारा डायल 100 पर रात में सूचना दी गई कि उनके गांव में एक अनजान व्यक्ति रास्ता भटक कर आ गया है और अत्यधिक परेशान है। सूचना प्राप्त होते ही डायल 100 वाहन में तैनात प्रधान आरक्षक देवेंद्र पांडे और पायलेट भारत यादव तुरंत मौके पर पहुंचे।
मौके पर पहुंचकर पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि भटका हुआ व्यक्ति अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ का निवासी है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उक्त व्यक्ति को सुरक्षित थाने लाया गया एवं छत्तीसगढ़ के संबंधित थाने से जानकारी प्राप्त की।
अंबिकापुर थाने से जानकारी मिली कि उक्त व्यक्ति के संबंध में गुम इंसान प्रकरण भी पंजीबद्ध है। जिस पर पुलिस ने उसके परिवार से संपर्क किया। सुबह होते ही व्यक्ति को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।
गुम व्यक्ति के परिवार ने शहडोल पुलिस के कार्य की सराहना की और उनके सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें