शहडोल:राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

शहडोल। 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज संभागीय मुख्यालय शहडोल के मानस भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

आयोजित कार्यक्रम में कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है। 'मतदान' लोकतंत्र की मजबूती का एक मुख्य आधार स्तंभ है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु प्रत्येक मतदाता को मतदान अवश्य करना चाहिए।  कमिश्नर ने कहा कि मतदाता, मतदान कर सरकार का गठन करते हैं तथा सरकार देश को आगे बढ़ाने का कार्य करती है। 

आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ केदार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतंत्र का पर्व है। अच्छे लोकतंत्र की पहचान तब होती है जब प्रत्येक  मतदाता अपने मत का प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना एवं मतदान का महत्व समझाना है। मतदान लोकतंत्र को मजबूत बनाता है।

       राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम को  संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव  ने कहा कि  मतदान करना हमारा एक महत्वपूर्ण अधिकार है हमें इस अधिकार को गवाना नहीं चाहिए। हमें मतदान कर अपने अधिकार का समुचित उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाता मतदान करने जाएं तथा अपने परिवार समुदाय एवं मित्रों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें।

कार्यक्रम के दौरान कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं  मतदाताओं को मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई। 

   इस अवसर पर लोकसभा निर्वाचन 2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी, बीएलओ एवं मतदाता जागरूकता के तहत निबंध लेखन करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया तथा नए मतदाताओं को ईपिक कार्ड का भी वितरण किया गया।

    कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर  सरोधन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर  अरविंद शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग, निर्वाचन सुपरवाइजर  संजय खरे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी एवं काफी संख्या में मतदाता उपस्थित रहे।



Post a Comment

أحدث أقدم