कमिश्नर ने पिंक डाक घर में किया झंडा वंदन
शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने गणतंत्र दिवस के पुनीत अवसर पर संभागीय मुख्यालय शहडोल के घरौला मोहल्ला में स्थित पिंक डाक घर में झंडा वंदन किया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने राष्ट्रगान का सामूहिक गान किया। कमिश्नर ने अधिकारियों, कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अधीक्षक डाक घर पुष्पेन्द सिंह, उप संचालक नेहरू युवा केंद्र संगठन आर. आर. सिंह, सहायक डाकपाल शक्ति जौहरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Post a Comment