जौनपुर:बैंक घोटाले के आरोपी को खेतासराय पुलिस ने किया गिरफ्तार

उपभोक्ताओं की रकम  महिला मित्र के खाते में भेजा था 82 लाख रुपए

एसपी ने गुडवर्क पर टीम की किया सराहना

खेतासराय (जौनपुर)। पीएनबी बैंक शाखा खेतासराय में 82 लाख रुपए जालसाजी के मुख्य आरोपी पूर्व कैशियर को खेतासराय पुलिस टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

एएसपी नगर के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने यह गिरफ्तारी

शाहगंज जौनपुर नेशनल हाईवे पर आजाद नहर पुलिया के पास से उस समय की जब अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में था।  खेतासराय पुलिस के इस गुडवर्क पर एसपी ने पूरे टीम की सराहना की है। पंजाब नेशनल बैंक शाखा खेतासराय में दिसंबर 2022 में दो करोड रुपए के घोटाले से पूरे पूर्वांचल में हड़कंप मच गया था।इस घोटाले का मुख्य मास्टरमाइंड ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की बैंक शाखा में तैनात पूर्व कैशियर राकेश कुमार था। पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा कई बैंकों के एक में विलय किए जाने के दौरान यह बैंक भी पंजाब नेशनल में विलय हो गई। बावजूद इसके उक्त जालसाज कैशियर वहीं तैनात रहा।जनता के बैंक खाता की रकम बैंक से निकाल कर वह अपनी चहेती महिला मित्र के बैंक खाते में भेज देता था।

जुबेर अहमद/ ए के सिंह की खास रिपोर्ट 

Post a Comment

أحدث أقدم