पटवारी की तानाशाही से किसान हो रहे परेशान
शहडोल। जहां एक ओर केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार दावा करती है कि किसानो को किसी भी तरह की समस्या नही होगी पर छोटे स्तरो पर यह दावे खोखले साबित हो रहे है किसान जो अपने काम के लिए दर दर पर भटकते नजर आ रहें है। ऐसा ही एक मामला जयसिंहनगर अंतर्गत है, हम आप को बता दे कि तहसील जयसिंहनगर के हल्का पटवारी की जिन्हें लोंगो को बार-बार घुमाने में बड़ा मजा आता है इनके द्वारा काम करने की बजाय पेशी दौड़ाने का काम करते है, इनसे जब भी बात की जाती है तो इनका कहना आज और कल होता है, इन्हे किसानो के काम के लिए तहसील के जयसिंहनगर हल्का में पदस्थ किया गया है। पर यह कितना काम करते है कि किसान परेशान है। छोटे छोटे कामो के लिए ये लोगो को महीने भर लटकाते रहते है लेकिन इस बात से जिम्मेदार पूरी तरह से अनजान बने हुए है प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील जयसिंहनगर के अंतर्गत हल्का जयसिंहनगर में पदस्थ पटवारी राजभान सिंह की तानाशाही अपने चरम सीमा में हैं जिससे उस हल्का के किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जयसिंहनगर के प्रशासनिक अधिकारियो से तो अपनी समस्या को लेकर के उनसे आसानी से मिला जा सकता है लेकिन पटवारी राजभान से मिल पाना तो भगवान को ढूंढने से भी ज्यादा कठिन लगता है।
प्रशासनिक प्रक्रिया
इस विषय को लेकर जब तहसीलदार जयसिंहनगर से बात करने के लिए फोन लगाया गया तो उनके द्वारा फोन उठाना मुनासिब नहीं समझ गया।
सुषमा धुर्वे
तहसीलदार जयसिंहनगर
إرسال تعليق