सड़क सुरक्षा माह पर शहडोल पुलिस द्वारा विशेष कार्यक्रम
यातायात थाने में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर और स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएँ संपन्न
शहडोल। सड़क सुरक्षा माह-2025 की थीम "परवाह अपनों की" के अंतर्गत आज थाना यातायात परिसर, शहडोल में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और उपस्थिति में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ट्रक, बस, ऑटो, पिकअप, मेटाडोर समेत अन्य कमर्शियल वाहनों के लगभग 72 चालकों का नेत्र परीक्षण जिला चिकित्सालय शहडोल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया गया।
इसके साथ, शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्रों के बीच यातायात जागरूकता से संबंधित निबंध लेखन, चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिसमें करीब 80 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नानुसार रहे:
चित्रकला प्रतियोगिता
प्रथम: मोनिका सिंह, महर्षि विद्या मंदिर
द्वितीय: सोहानी ढीमर, सेंट्रल एकेडमी
तृतीय: डोली महोबिया, एमएलबी स्कूल
निबंध लेखन प्रतियोगिता:
प्रथम: महिमा सिंह, भारत माता स्कूल
द्वितीय: अनुष्का प्रजापति, सेंट्रल एकेडमी
तृतीय: नूर बरक, एमएलसी स्कूल
रंगोली प्रतियोगिता
प्रथम: रुचि गुप्ता, रिशिका गुष्ठा, परी मिश्रा (सेंट्रल एकेडमी)
द्वितीय: ज्ञानवी पाण्डेय, प्रिया सोंधिया, खुशी सिंह, प्रतिभा सिंह (भारत माता स्कूल)
तृतीय: निलेश यादव, आंचल पटेल, अंजली सिंह, अंजना सिंह (रघुराज स्कूल)
प्रतियोगिता के विजेताओं को थाना परिसर में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने जिला चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली, निबंध और चित्रकला की प्रशंसा की।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने यातायात जागरूकता का संदेश देते हुए सड़क सुरक्षा माह को सड़क सुरक्षा वर्ष के रूप में मनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एम. व्ही. एक्ट के तहत चालान महत्वपूर्ण नहीं हैं, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकना ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।
कार्यक्रम में कमर्शियल वाहन चालक, नेत्र चिकित्सक, स्कूली छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण, मीडिया प्रतिनिधि और ट्रैफिक पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।
Post a Comment