शहडोल:थाना रामनगर द्वारा लोहा कवाड़ चोरी में 02 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 14 किंटल लोहा कवाड़ एवं एक पिकअप सहित कुल मशरूका 4,56,000/- रू. किया गया जप्त

थाना रामनगर द्वारा लोहा कवाड़ चोरी में 02 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 14 किंटल लोहा कवाड़ एवं एक पिकअप सहित कुल मशरूका 4,56,000/- रू. किया गया जप्त

अनूपपुर। आज थाना  रामनगर अंतर्गत फरियादी रविशंकर शर्मा पिता स्व.  चक्रधर शर्मा उम्र 39 वर्ष निवासी न्यू राजनगर के द्वारा रिपोर्ट लेख कराया कि झिरिया यू. जी. खदान के बैंकर के बगल में पड़े लोहा कबाड़ को पिकअप के. सीजी 16 ए 0591 के चालक विजय कुमार सोनी पिता बसंत लाल सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी भातृगुड़ार बिजुरी के द्वारा 01 टन लोहा कवाड़ चोरी करके पिकअप में लोड़ कर स्टेडियम तरफ भाग रहा था जिसे पीछा कर पकड़ा गया रिपोर्ट पर अपराध कं. 44/25 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया तथा प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी चालक विजय कुमार सोनी से उक्त चोरी का लोहा कबाड़ तथा पिकअप जप्त किया गया जिससे पूछताछ पर उक्त पिकअप आशीष कुशवाहा निवासी बिजुरी का होना तथा उसी के कहने पर कबाड़ चोरी करना बताया जो प्रकरण में आशीष कुशवाहा को आरोपी बनाया गया है ।

         विवेचना के दौरान बिजुरी जाकर आरोपी आशीष कुशवाहा के घर की तलाशी लेने पर पिक अप से जप्त शुदा लोहा से मिलता जुलता 05 किंटल लोहा कबाड़ जप्त किया गया है। इस प्रकार प्रकरण में कुल लोहा कबाड़ डेढ़ टन (14 किंटल) कीमती 56,000 रूपये एवं पिकअप कीमती 04 लाख रूपये कुल 4,56,000/- रूपये का जप्त किया गया है।

        पुलिस अधीक्षक  एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  एवं  एसडीओपी  कोतमा के द्वारा अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के पालन में उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर उपनिरी, सुमित कौशिक के कुशल नेतृत्व में प्रआर. 84 सनत द्विवेदी, प्रआर. 89 अमित पटेल, प्रआर0. 44 योगेन्द्र मिश्रा, आर. 389 मनोज उपाध्याय, आर० 461 विजय मेरावी, आर. 464 विनोद मरावी, आर. 529 अनुराग सिंह, आर. 547 अनुराग भार्गव का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

أحدث أقدم