लगातार 18 महीने से फरार चल रही 10,000 रुपये की ईनामी हत्या की आरोपिया को बुढार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
शहडोल। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि माह मई 2024 टिकुरीटोला बुढ़ार अंतर्गत आरोपीगण अंजली द्विवेदी (सिंह), शैलजा, प्रियंका, अमन द्विवेदी, आभा द्विवेदी, दीपक सिंह, अमन यादव, लाला उर्फ मड्ढा बैगा एवं तीन अन्य लोगों के द्वारा मृतक जोगेंदर सिंह को प्राणघातक चोटें पहुंचाकर हत्या कर दी गयी थी। जो अंजली द्विवेदी (सिंह), शैलजा, प्रियंका, अमन यादव, अमन द्विवेदी, लाला उर्फ मड्डा बैगा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
प्रकरण के आरोपी आभा द्विवेदी, दीपक सिंह एवं अन्य तीन लोग घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहे थे। आरोपिया आभा की तलाश गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली प्रांतों में सूचना के आधार पर पुलिस टीमें भेजकर की गयी किंतु आरोपिया आभा द्विवेदी लगातार ठिकाने बदल बदल कर पुलिस को चकमा दे रही थी। आरोपिया आभा द्विवेदी के विरुद्ध थाना बुढार में शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं गाली-गलौच मारपीट करने संबंधी अपराध भी पंजीबद्ध है। उक्त दोनों अपराधों मे फरार आरोपिया के विरूद्ध 5-5 हजार रुपये (कुल 10,000 रुपये) का ईनाम रखा गया था। दिनांक 10.02.2025 को मुखविर सूचना के अनुसार फरार आरोपिया आभा द्विवेदी पिता दीपक सिंह निवासी टिकुरी टोला, बुढार को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल वारंट पर जिला जेल शहडोल मे दाखिल किया गया है।
आरोपिया आभा द्विवेदी की गिरफ्तारी कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढार श्री संजय जायसवाल के नेतृत्व में उनि. उमाशंकर चतुर्वेदी, उ.नि. आशीष झारिया, का.सउनि. अवधराज सिंह, का.प्र. आर. कैलाश प्रजापति, आर. मयंक मिश्रा, आर. लखन पाटले, आर. श्रीकांत गुप्ता, म.आर. श्रुति सिंह एवं सायबर सेल से आर. सत्यप्रकाश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।
Post a Comment