नेशनल लोक अदालत 8 मार्च को
शहडोल। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 08 मार्च 2025 को जिला न्यायालय परिसर शहडोल में नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएगी। 8 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार - प्रसार हेतु माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हितेंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा जिला न्यायालय परिसर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश (अत्या. नि.) सुभाष सोलंकी, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्रीमती गीता सोलंकी, प्रथम जिला एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कमलेश कुमार कोल व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड रूपेन्द्र सिंह मडावी, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड सुश्री श्वेता यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल कुंज बिहारी द्विवेदी , लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल के समस्त अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। प्रचार वाहन के द्वारा नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जावेगा एवं जनसामान्य को पंपलेट आदि के माध्यम से नेशनल लोक अदालत के आयोजन की जानकारी दी जावेगी। नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य दांडिक प्रकरण, सिविल प्रकरण ,चेक बाउंस, वैवाहिक एवं पारिवारिक विवाद, श्रमिक विवाद तथा पूर्ववाद प्रकरणों में बिजली बिल बकाया राशि, जलकर, संपत्तिकर बकाया राशि से संबंधित, बैंकों के लोन संबंधी प्रकरण, दूरभाष संबंधी प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा एवं विद्युत अधिनियम के चोरी से संबंधित प्रकरणों एवं नगरीय निकायों के संपत्तिकर, जलकर से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेेतु शासन द्वारा नियमानुसार छूट प्रदान की जा रही है ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल द्वारा जनसामान्य से अनुरोध किया गया है कि दिनांक 08 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण करायें तथा विवादहीन समाज की स्थापना में न्यायालय को सहयोग प्रदान करें।

एक टिप्पणी भेजें