शहडोल:कमिश्नर में लोक स्वास्थ एवं चिकित्सा शिक्षा के कार्यों की समीक्षा की

स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे दवाइयां, डॉक्टर समय पर पहुंचे अस्पताल :- कमिश्नर

शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने आज कमिश्नर कार्यालय के अमरकंटक कक्ष में संभाग स्तरीय लोक स्वास्थ एवं चिकित्सा शिक्षा के कार्यों की  समीक्षा की। कमिश्नर ने बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए की  शहडोल संभाग के स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में मरीज को वितरित करने हेतु दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे, दवाइयो की कमी न रहे यह भी सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने बैठक में निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्रों में निर्धारित समय के अनुसार डॉक्टर समय पर पहुंचे और आने वाले मरीजों का बेहतर उपचार करे। 

     कमिश्नर ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाए तथा निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा में पूरा करें।

     कमिश्नर ने शहडोल संभाग के जोखिम वाली गर्भवती माता, टीकाकरण, एएनसी पंजीयन सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे अन्य कार्यों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।

 बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश मिश्रा सहित शहडोल संभाग के अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post