अनूपपुर:कोतवाली अनूपपुर पुलिस में पदस्थ गुपाल सिहं को प्रधान आरक्षक पद पर मिली पदोन्नति

कोतवाली अनूपपुर पुलिस में पदस्थ गुपाल सिहं को प्रधान आरक्षक पद पर मिली पदोन्नति

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  मोती उर रहमान द्वारा सोमवार को आरक्षक से प्रधान आरक्षक (कार्यवाहक) के पद पर पदोन्नति की जारी सूची में थाना कोतवाली अनूपपुर में पदस्थ आरक्षक गुपाल सिह बैच नम्बर 205 को प्रधान आरक्षक (कार्यवाहक) पद पर पदोन्नति दी गई है। जो थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस स्टाफ द्वारा गुपाल सिहं को पदोन्नति पर बधाईया दी गई।

Post a Comment

أحدث أقدم