शहडोल:सांसद ने कौआसरई में मॉडल स्कूल के बाउंड्रीवाल का किया लोकार्पण, कार्यों की समीक्षा की

सांसद ने कौआसरई में मॉडल स्कूल के बाउंड्रीवाल का किया लोकार्पण, कार्यों की समीक्षा की

शहडोल। सांसद संसदीय क्षेत्र सीधी राजेश मिश्रा ने जयसिंहनगर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कौआसरई में खनिज मद से लगभग 20 लाख रुपये से बनी मॉडल स्कूल के बाउंड्रीवाल का लोकार्पण किया। साथ ही सांसद ने जनपद पंचायत के सभागार में  आयोजित बैठक में 

आवास सर्वे, बिजली, धरती आबा योजना, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही गौशाला में गौरक्षा पावन पर्व कार्यक्रम में सहभागिता भी निभाई।

इस अवसर पर  विधायक ब्यौहारी शरद जुगलाल कोल,  जयसिंहनगर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, जनपद अध्यक्ष श्रीमती मालती सिंह, उपाध्यक्ष रक्षा श्री सिब्बू सिंह, अनु विभागीय अधिकारी राजस्व  प्रगति वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद अशोक मरावी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

أحدث أقدم