राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का हुआ समापन
शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। पंडित अटल विहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 17.2.20125 से 23 फरवरी 2025 तक ग्राम कौवासरई जयसिंहनगर जिला शहडोल मध्य प्रदेश में किया गया। जिसमें महाविद्यालय के ऊर्जावान प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी संरक्षक/ अध्यक्ष, मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य रामप्रसाद पयासी ,विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत के सरपंच , पंच ,सचिव एवं समस्त ग्राम जन उपस्थित हुए ,साथ ही महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक अधिकारी/ कर्मचारियो ने प्राचार्य द्वारा दिए गए दायित्व के अनुसार अलग अलग दिन में उपस्थित हुए। जिसमें जन जागरुकता कार्यक्रम जैसे मदिरा निषेध ,नारी शिक्षा, स्वच्छता जन जागृति रैली, गौसेवा एवं गौपालन, जैविक खेती आदि विषयों पर अलग अलग दिवस में थीम पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए। दिनांक 22.02.2025 को विशेष आयोजन में सांसद ,विधायक ,एवं एवं समस्त अधिकारी अमला गौसेवा कार्यक्रम में उपस्थिति रहे। जिसमें महाविद्यालय के रा से यो स्वयं सेवियों ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता दी। डॉ धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी द्वारा उपस्थित जनो को स्वास्थ्य से संबंधित विशेष जानकारी दी गई ।इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी अधिकारी डॉ मुनौव्वर अली के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

إرسال تعليق