शहडोल:सीधी पुलिस द्वारा यातायात बाधित करने एवं बिना अनुमति डी.जे. बजाने वाले पिक-अप एवं डी.जे. जप्त

सीधी पुलिस द्वारा यातायात बाधित करने एवं बिना अनुमति डी.जे. बजाने वाले पिक-अप एवं डी.जे. जप्त

शहडोल। आज सीधी  पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की गोटिवान मोहल्ला सीधी में लोकनाथ सिंह गोंड के घर के सामने एक पिक-अप गाड़ी क्र.- MP18GA5131 बीच रोड में आवागमन को बाधित करते हुये खड़ी थी, जिससे आम-जन को आने जाने में अवरोध एवं असुविधा हो रही थी, वाहन के पीछे ट्रॉली में डी.जे. साउण्ड बाक्स अत्यधिक तेज आवाज में बज रहा है, जो की रात्रि के लगभग 00.30 बजे है, जो सूचना पर तत्काल रवाना होकर मौके पर पहुंचकर पिकप चालक दिलीप सिंह गोंड पिता खुलन सिंह गॉड उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कुण्डाटोला थाना सीधी एवं डी.जे. मालिक ललन सिंह सार्टे निवासी खड़गड़ी से बीच रोड़ में गांड़ी खड़ी कर यातायात बाधित करने तथा डी.जे. साउण्ड बजाने की वैध एवं लिखित अनुमति चाही गई, जो नहीं पेश किये और नहीं होना बताये तथा यातायात बाधित करते हुये बिना अनुमति के डी.जे. साउण्ड बाक्स बजाते पाया गया और सार्वजनिक शांति में बाधक बना है। जिससे सीधी पुलिस द्वारा यह कृत्य बी.एन.एस. व म.प्र. कोलाहाल नियंत्रण अधिनियम 1985 तहत उल्लंघन का अपराध घटित्त पाये जाने से वाहन पिक-अप एवं उसमें लोड बंधा डी.जे. साउण्ड बाक्स 07 नग, एम्पलीफायर 02 नग, डीजल चलीत जेनरेटर तथा मरकरी लाईट को जप्त किया गया एवं आरोपी चालक दिलीप सिंह गोंड, एवं डी.जे. मालिक ललन सिंह सार्ट के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

जप्ती- 01. पिकप क्रमांक MP18GA5131 एवं पिकप में लोड बंधा डी.जे. साउण्ड बाक्स 07 नग, एम्पलीफायर 02 नग, डीजल चलीत जनरेटर तथा मरकरी लाईट।

सराहनीय भूमिका 

 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सीधी राजकुमार मिश्रा के नेतृत्व में उ.नि. राकेश मिश्रा, सउनि. गुलाब सिंह. सउनि. अमेरिका दास, सउनि. दयाराम दुबे, आर. 549 शिवकुमार मरकाम, आर. 733 सुनील बघेल, आर. 486 प्रमोद कुमार की सराहनीय भूमिका रही।


Post a Comment

أحدث أقدم