थाना रामनगर द्वारा 01 गिरफ्तारी, 01 वसूली वारंटी गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कोतमा के द्वारा माननीय न्यायालय में विचाराधीन विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में चल रहें, फरार वारण्टियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने हेतु निर्देशित किया था।
जिसके अनुपालन में थाना रामनगर द्वारा 08 मार्च 25 को रविंद्र कुमार शिल्पी जेएमएफसी न्यायालय कोतमा एमजेसी आर 354/2024 धारा 125(3)में जारी 54,000/- रू . का वसूली गिरफ्तारी वारण्ट के वारण्टी ओमप्रकाश केवट पिता कमला केवट उम्र 52 वर्ष निवासी आमाडांड एवं माननीय रविंद्र कुमार शिल्पी जेएमएफसी कोतमा प्र० क्रं0 1198/22 अपराध क्रं0 479/22 में जारी गिरफ्तारी वारण्ट के वारण्टी सागर चौधरी पिता सुखलाल उम्र 21 वर्ष निवासी पटेरा टोला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कोतमा में पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर उपनिरीक्षक सुमित कौशिक के कुशल नेतृत्व में प्रआर. 72 श्री श्याम शुक्ला , प्रआर. 44 योगेन्द्र मिश्रा, प्रआर. 31 निरंजन खलखो, प्रआर 134 अमर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें