शहडोल:14 वर्षीय नाबालिक का अपहरण एवं दुष्कर्म की शिकायत पर निष्पक्ष जांच ठोस कार्यवाही करने की मांग

14 वर्षीय नाबालिक दुष्कर्म एवं अपहरण मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

शहडोल। 14 वर्षीय नाबालिक को 22 /23 मार्च 2025 की दरमियानी रात घर से गायब हो गई थी, जिसे काफी खोजने के बाद नहीं मिलने पर हमने थाना कोतवाली में सूचना दी थी, अगले दिन पुलिस कार्यवाही के दौरान मामले में मेरी 14 वर्षीय पुत्री थाना कोतवाली उमरिया से दस्तयाब की गई। तब आप बीती 14 वर्षीय पुत्री ने बताई।

पुत्री 14 वर्षीय नाबालिक के साथ पड़ोस के रहने वाले 35 वर्षीय बालकिशन प्रजापति पिता लखन प्रजापति निवासी वार्ड नंबर 18 / 23 शहडोल ने दुष्कर्म किया है, और अवैध तरीके से 22 / 23 मार्च 2025 की दरमियानी रात घर से भगाकर ले गया था, और शादी करना चाहता था, ना मानने पर छोटे भाई को जान से मार देगा की धमकी दबाव से डरी नाबालिक ने यह कदम उठाया।

 मेरी पुत्री ने बताया की बालकिशन प्रजापति पिता लखन प्रजापति निवासी वार्ड नंबर 18 / 23 शहडोल बीते वर्ष जुलाई 2024 में मुझे स्कूल छोड़ने के नाम पर अपनी ऑटो क्रमांक एमपी 18 आर 3867 से कंकाली मंदिर ले गया उसके साथ शुभम प्रजापति पिता राम अवतार प्रजाप्रति निवासी वार्ड नंबर 18 / 23 शहडोल भी मौजूद था उसने जबरजस्ती मेरे साथ दुष्कर्म किया उसके बाद मुझे बार बार फ़ोन करके बुलाता था कहता था सच्चा प्यार करता है। शादी करेगा। ऐसा करते हुए अक्टूबर 2024 में भी पूर्व की तरह स्कूल समय में अपनी ऑटो में लेकर कंकाली मंदिर के पास ले जाकर दुष्कर्म किया। उसके साथ शुभम प्रजापति पिता राम अवतार प्रजापति निवासी वार्ड नंबर 18 / 23 शहडोल भी मौजूद था। फिर इसी तरह 11 दिसम्बर 2024 को दोपहर बाणगंगा स्थित विराट मंदिर के पास पार्क की बाउंड्री वाल किनारे अपनी ऑटो क्रमांक एमपी 18 आर 3867 को खड़ी करके दुष्कर्म किया। उस दिन लगभग चार घंटे मुझे ऑटो में बैठाकर रखा हुआ था। उस दिन भी बालकिशन प्रजापति पिता लखन प्रजापति के साथ शुभम प्रजापति पिता राम अवतार प्रजापति निवासी वार्ड नंबर 18 / 23 शहडोल भी मौजूद था।

 22 / 23 मार्च 2025 की दरमियानी रात मेरी पुत्री को घर से राकेश प्रजापति पिता मुन्ना प्रजापति विकटगंज उमरिया के घर में छिपा कर रखा हुआ था पुत्री का अपहरण कर बालकिशन प्रजापति पिता लखन प्रजापति शादी करना चाहता था जिसमे शुभम प्रजापति, राकेश प्रजापति एवं अन्य लोगो ने सहयोगी की भूमिका निभाई है। मेरी पुत्री ने बताया में बालकिशन प्रजापति पिता लखन प्रजापति मोबाइल से कोई ना देख ले सारे मैसेज डिलीट कर देता था। उक्त घटना थाना कोतवाली थाना हिला-हवाली कर रही है

आशा है संवेदनशील मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की निष्पक्ष जाँच कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

أحدث أقدم