अनूपपुर:गुमशुदा युवक को फुनगा पुलिस ने किया दस्तयाब

 गुमशुदा युवक को फुनगा पुलिस ने किया दस्तयाब 

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  इसरार मंसूरी एवं एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत गुमशुदा को दस्तयाब हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में अंतर्गत चौकी फुनगा द्वारा गुम बालक/बालिकाओं,महिलाओं की दस्तयाबी की प्रभावी कार्यवाही की जा रही है जिसमें अनूपपुर पुलिस द्वारा गुम बालिकाओं/महिलाओं का साइबर सेल एवं मुखबिर तंत्र से पता कर राज्य से एवं राज्य के बाहर से विभिन्न शहरों से दस्तयाब कर परिवार के सुपुर्द किया गया है। इसी क्रम मे चौकी फुनगा थाना भालूमाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी फुनगा उपनिरीक्षक  सोने सिंह परस्ते  की पुलिस टीम ने चौकी क्षेत्र के छिल्पा निवासी पिछले 06 दिन से गुमशुदा गणेश प्रसाद साहू 20 वर्ष पिता लखन साहू निवासी छिल्पा को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के हवाले किया गया। उक्त दस्तयाब  कार्यवाही में चौकी प्रभारी सोने सिंह परस्ते सहायक उप निरीक्षक कोमल अरजरिया, आरक्षक मोतीराम सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

أحدث أقدم