शहडोल:एसडीएम ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की

एसडीएम ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की 

शहडोल। अनु विभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अमृता गर्ग ने आज  अनु विभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय के सभागार में में खंड स्तरीय शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षक विद्यालयो में निर्धारित समय में नियमित रूप से उपस्थित रहे, निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।  उन्होंने कहा कि शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हो इसके लिए निरंतर कार्य करें। अनु विभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अमृता गर्ग ने परीक्षा परिणामो, साइकिल वितरण जैसे अन्य शिक्षा विभाग के कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी, विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने