शहडोल संभाग के शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
शहडोल। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शहडोल संभाग उमेश कुमार धुर्वे ने जानकारी दी है कि संभागीय मुख्यालय शहडोल के दिव्यांग छात्रावास में संभाग स्तरीय ब्रिज कोर्स आवासीय प्रशिक्षण हिंदी अंग्रेजी गणित के विषयों के अध्यापन कार्य करने वाले कक्षा 9वीं के शहडोल संभाग के अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया जिले के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हिन्दी विषय का प्रशिक्षण दिनांक 27 फरवरी 2025 से 01 मार्च 2025 तक एवं गणित विषय का प्रशिक्षण दिनांक 02 मार्च 2025 से 04 मार्च 2025 तक रहा है, जिसमें अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षण दिनांक 05 मार्च 2025 से 07 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक संचालक खेल श्री रईस अहमद, आर०के० मंगलानी, अरूण कुमार कुशराम ने भी सहभागिता निभाई।

إرسال تعليق