अवैधानिक रूप से कब्जा हटाने के संदर्भ घोषित कार्यक्रम के मद्देनजर आज कमी संगठनों ने
वाराणसी। 29 मार्च, काशी पंचकोसी परिक्रमा मार्ग स्थित ऐतिहासिक महत्व के शिवपुर तालाब को अवैध कब्जे से पूरी तरह मुक्त कराकर ,जे०सी०बी० द्वारा खुदाई कराये जाने की दशकों पुरानी मांग को पुनःजोरदार ढंग से उठाए जाने एवम शासन- प्रशासन के कुंभ करणी नींद से जगाने तथा भू माफियाओं के खिलाफ उत्तर प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे अभियान का असर शिवपुर तालाब के मामले मे भी दिखाई दे इसी मांग को लेकर आज दिनांक 29 मार्च, दिन शनिवार को प्रातः 10 बजे से शिवपुर के स्थानीय नागरिक एवम सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अपने नेता पूर्व पार्षद डॉ० जितेंद्र सेठ के नेतृत्व में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार श्री रामलीला मैदान,शिवपुर में इकट्ठा होकर *वहां से गिलट बाजार बाईपास और भोजूबीर होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचकर जोरदार नारे बाजी करते हुए वहाँ प्रदशर्न किया।
प्रदर्शनकारी शिवपुर तालाब के मामले में जिला प्रशासन/ नगर निगम प्रशासन द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही न करने पर रोष प्रकट किया, प्रदर्शनकारी शिवपुर तालाब से अविलंब अवैध कब्जा हटाकर, जे० सी० बी० द्वारा ख़ुदाई कराकर तालाब का सुंदरीकारण की मांगों से संबंधित सभी संलग्नक दस्तावेजों के साथ सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन अपर जिला मजिस्ट्रेट (आपूर्ति)वाराणसी को सौपा, जिस पर ए डी एम महोदय ने समुचित कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया ।
आज के पदयात्रा जुलूस एवम प्रदर्शन में भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० प्रमोद पांडेय, डॉ० उमापति उपाध्याय, कांग्रेस प्रवक्ता संजीव सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, विशाखा शर्मा, डॉ० अनिल बाघ, सुशील सोनकर, सुशील सिंह बच्चा, वैभव त्रिपाठी, प्रदीप मल्होत्रा, विनोद सिंह कल्लू, कल्पनाथ शर्मा, पावन पांडेय, निमेष चंद्र गुप्ता, अजय गुप्ता, नरसिंह वर्मा, शशि सोनकर, संजीव मिश्रा, अन्नपूर्ना देवी, कौशलेश पाठक, गिरीश मिश्रा, भोलानाथ यादव , कुवर बबलू बिंद, आशुतोष गुप्ता, अमिता विश्वकर्मा, धंनजय बी० एच०यू०, मजीत खान, प्रशांत पाल, शिवपूजन विश्वकर्मा, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, विजय सिंह बागी, आशीष सेठ, राहुल शुक्ला, कौशतुभ तिवारी, विक्रम भरद्वाज, संतोष प्रजापति, मदन मोहन सेठ,सुरेंद्र श्रीवास्तव कंचन, संतोष सेठ, दिनेश गुप्ता, संदीप सेठ, राजू सेठ सहित सैकड़ों लोग हाथों में बैनर, प्ले कार्ड लेकर नारे बाजी करते हुए चल रहे थे।
ब्यूरो रिपोर्ट/ ए के सिंह

एक टिप्पणी भेजें