थाना कोतमा पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रय़ करने वाले पर कार्यवाही
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त पुलिस अनूपपुर एंव एसडीओ(पी.) कोतमा के दिशा निर्देश में अवैध शराब विक्रय करने वनाले की विरूध्द कार्यवाही की गई ।
11/03/25 को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई थी की बाबू खान अपने वाहन रखने बाले बाड़ा अवैध शराब विक्रय हेतु रखा है । मुखविर सूचना पर हमराह स्टाफ एंव साक्षीयो के साथ मुखविर सूचना की तस्दीक की जो घटना सही पाई गई । बाबू उर्फ मुक्तार हुसैन पिता स्व. लुकमान हुसैन उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नं. 07 बनिया टोला कोतमा की उपस्थिती में बाड़ा की तलासी ली गई तो तलासी के दौरान अग्रेजी शराब के 24 नग अद्धा मात्रा 09 लीटर कीमती 12960 रू. के मिले शराब रखने के कागजात मांगे गये तो बाबू उर्फ मुक्तार हुसैन ने नही होना बताये । आरोपी । बाबू उर्फ मुक्तार हुसैन पिता स्व. लुकमान हुसैन उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नं. 07 बनिया टोला कोतमा के कब्जे से अग्रेजीं शराब के 24 नग अद्धा मात्रा 09 लीटर कीमती 12960 रू. समक्ष गवाहो के जप्त किये गये आरोपी उपरोक्त के विरूध्द अपराध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट की वैधानिक कार्यवाही की गई है ।
इनकी रही भूमिका
थाना प्रभारी निरीक्षक सुन्द्रेश कुमार सिंह मनरावी, सउनि. सुरेश कुमार अहिरवार , आर.477 प्रदीप यादव आऱ 232 अभय त्रिपाठी

एक टिप्पणी भेजें