पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत प्रकृति भ्रमण
शहडोल/जयसिंहनगर। पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन ( एप्को ) एवं पर्यावरण मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन के परिपालन में दिनांक 4 मार्च 2025 को इको क्लब पंडित अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर जिला शहडोल मध्य प्रदेश द्वारा पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रकृति भ्रमण (नेचर कैंप) हेतु क्षीरसागर, शहडोल ले जाया गया ।
प्रकृति भ्रमण का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में प्राणी शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो उत्तम सिंह एवं वनस्पति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. प्रीति कुशवाहा के निर्देशन में ले जाया गया । नेचर कैंप हेतु सुबह 9:00 बजे दो प्राध्यापक एवं 25 विद्यार्थी बस द्वारा महाविद्यालय परिसर से भ्रमण स्थल छीरसागर के लिए रवाना हुए।
प्राकृतिक भ्रमण स्थल छीरसागर पहुंच कर सभी विद्यार्थियों ने प्रकृति की सुंदरता से रूबरू हुए, छीरसागर में दो नदियों जोहिला एवं सोन नदी का संगम है जो कि दोनों नदियां अमरकंटक से निकलती हैं । इसके अलावा यहां पर पहाड़ी, वन परिक्षेत्र एवं आश्रम भी है।
भ्रमण मे विद्यार्थियों ने नदी में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के जंतुओं एवं पौधों को देखा, इसके पश्चात प्रकृति की सुंदरता के अंतर्गत वन परिक्षेत्र के विभिन्न पेड़ पौधों एवं पहाड़ी में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों को देखा एवं उनके बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही विद्यार्थियों को साथ में गए निरीक्षकों द्वारा वन संपदा के महत्व, पेड़ पौधों के महत्व, जलीय जंतुओं के महत्व, तथा उनके संरक्षण के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में बीएससी चतुर्थ वर्ष, बीएससी तृतीय वर्ष, बीएससी द्वितीय वर्ष एवं बीएससी प्रथम वर्ष के 25 विद्यार्थी सम्मिलित हुए ।

إرسال تعليق