शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ
शहडोल/जयसिंहनगर। 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर एक स्वास्थ्य शिविर एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर के बी.एम.ओ.डॉ. दीवान एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी जी के संयुक्त प्रयास से हुआ, प्राचार्य डॉ.धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी जी की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर महिला सशक्तिकरण पर एक समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें प्राचार्य महोदय द्वारा महिलाओं के साथ भेदभाव, असमानता एवं उनके गिरते स्वास्थ्य के कारणों पर विस्तार से प्रकाश डाला, आपने बताया कि हम मिलावट युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन वर्षों से करते आए हैं, जिसका परिणाम है हमारे स्वास्थ्य का गिरना व जिसमें महिलाओं का स्वास्थ्य सबसे ज्यादा गिरता चला गया, महिलाओं के गिरते स्वास्थ्य, मिलावट युक्त खाद्य पदार्थ पर आपने गहरी चिंता व्यक्त किया, इस संबंध पर प्राचार्य द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराने का सभी छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ से अपील एवं आवाहन भी किया, और सर्वप्रथम स्वास्थ्य परीक्षण प्राचार्य महोदय द्वारा ही कराया गया, इस प्रोग्राम का सफल संचालन डॉ. लवकुश दीपेंद्र सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष राजनीतिक विज्ञान द्वारा किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की महिला प्राध्यापक का बुके एवं गुलदस्ते से सम्मान करके किया गया मंचासीन महिला अतिथियों में डॉ. अर्चना जायसवाल हिंदी विभाग, डॉ. प्रीति कुशवाहा वनस्पतिशास्त्र विभाग, डॉ. प्रीति रजक समाजशास्त्र विभाग, डॉ.लक्ष्मी कोल अर्थशास्त्र विभाग,कु. दीपक रानी मिश्रा राजनीति विज्ञान विभाग, कु. आराधना द्विवेदी भौतिक शास्त्र विभाग की गरिमा मई उपस्थिति के साथ, आप सभी ने अपने सारगर्भित उदगार भी रखे, आप मातृशक्तियों ने अपने काव्य पंक्तियों, स्लोगन, नारे, मोटिवेशनल लाइन, के साथ गीत और संगीत की प्रस्तुति भी किए, कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं के द्वारा इस उपलक्ष्य पर गीत एवं गाने की प्रस्तुति की गई, वक्ताओं की कड़ी में मातृशक्ति के उद्बोधन उपरांत प्रो. उत्तम सिंह विभागाध्यक्ष प्राणी शास्त्र द्वारा महिलाओं से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया,अगले वक्ता डॉ.यदुवीर प्रसाद मिश्रा अंग्रेजी विभाग द्वारा मातृ शक्ति को हृदय की गहराइयों से सम्मान ज्ञापित करते हुए महिलाओं की त्याग, बलिदान को सामने रखा। इस उपलक्ष्य पर स्वास्थ्य शिविर का जो सफल आयोजन हुआ बी.एम.ओ. डॉ.दीवान द्वारा गठित स्वास्थ्य परीक्षण की टीम में महेंद्र कुशवाहा, दीपक कुमार साहू, स्नेहा कुशवाहा द्वारा प्राचार्य सहित उपस्थित समस्त स्टाफ एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, एवं डॉ.दीवान द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत दूसरा शिविर व कैंप जल्द ही आयोजित कर पुनर परीक्षण एवं अस्वस्थ लोगों को निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया जाएगा इस संपूर्ण आयोजन के लिए समस्त अतिथियों, प्रतिभागियों और छात्र-छात्राओं का आभार प्रदर्शन प्रो. गजेंद्र परते आइ.क्यू.ए.सी. के प्रभारी एवं विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें